
रुड़की: रुड़की में नगर निगम चुनाव के बाद आज सुबह आठ बजे से बीएसएम कॉलेज में मतगणना चल रही है। मतगणना के बाद आज ही मेयर समेत पार्षद पदों के परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे। मतगणना चार चरणों में होगी। पहले और दूसरे चरण की मतगणना पूरी हो चुकी है। मतगणना जारी है, लेकिन उससे पहले ही कांग्रेस के लिए बुरी खबर आई है। कांग्रेस के मेयर प्रत्याशी मेयर पद के लिए तो पिछड़े ही, साथ ही पार्षद का चुनाव भी हार गए।
दूसरे राउंड की मतगणन होते ही माहौल और गरमा गया। अभी तक आगे चल रहे कांग्रेस के रिशु राणा को भाजपा के बागी गौरव गोयल (निर्दलीय) ने पछाड़ दिया। इधर मेयर के साथ ही पार्षद पद के लिए चुनाव लड़ने वाले कांग्रेस प्रत्याशी रिशु राणा को वार्ड-28 के भाजपा प्रत्याशी अनूप राणा ने करारी शिकस्त दी है। मतगणना अब भी जारी है।