Big NewsDehradun

ड्राइविंग लाइसेंस के लिए नहीं लगाना पड़ेगा RTO दफ्तर का चक्कर..यहां करें आवेदन

breaking uttrakhand newsदेहरादून: नये यातायात नियम लागू होने के बाद से लाइसेंस बनाने वालों की संख्या में खासा इजाफा हुआ है। इसके चलते आरटीओ और एआरटीओ दफ्तर में लोगों को जमावड़ा लगा हुआ है। आलम ये है कि लोगों को ड्राइविंग लाइसेंस के लिए महीनों की वेटिंग का सामना करना पड़ रहा है। ड्राइविंग टेस्ट के लिए चक्कर काटने पड़ रहे हैं। इस समस्या के समाधान के लिए एक स्कीम शुरू की गई है। आइये आपको बताते हैं कि आप अब राशन की दुकानों से ही ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदन कर सकते हैं।

ड्राइविंग लाइसेंस के लिए मची मारामारी के बीच आवेदकों के लिए अच्छी खबर है। उत्तराखंड में अब आप डीएल बनवाने से पहले इसके लिए अपने मोहल्ले की राशन दुकान से ही आवेदन कर सकते हैं। कॉमन सर्विस सेंटर (सीएससी) राशन की दुकानों पर यह सुविधा शुरू करने जा रहा है। अधिकारियों की मानें तो इससे डीलरों की आय में इजाफा होगा। नया मोटर व्हीकल एक्ट लागू होने के बाद से आरटीओ दफ्तर में ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने को जबर्दस्त मारामारी का आलम है।

डीएल के लिए अब दिसंबर के बजाए जनवरी में नंबर आएगा। एक ओर डीएल बनने की प्रक्रिया के लिए इंतजार बढ़ गया है तो दूसरी ओर इसके ऑनलाइन आवेदन के लिए भी लोग चक्कर काट रहे हैं। परेशानी को देखते हुए सभी राशन की दुकानों पर डीएल के आवेदन की सुविधा शुरू होने जा रही है। इससे लोगों को आरटीओ दफ्तर के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। एक बार ऑनलाइन आवेदन होने के बाद सीधे डीएल टेस्ट की डेट मिल जाएगी।

Back to top button