
रूद्रप्रयाग: रुद्रप्रयाग जिले के अगस्तमुनी ब्लाॅक के सिल्ला गांव में सनसनीखेज मामला सामने आया है। पति ने अपनी पत्नी को पेट्रोल डालकर जलाकर मार डाला। मृतका महिला के परिजनों ने महिला के पति पर उसे जलाकर मारडालने का आरोप लगाया है।
मृतका भागीरथी देवी के मायक वालों को आरोप है कि मृतका के पति विजेन्द्र लाल ने अपनी साली से अवैध सम्बन्ध के चक्कर में अपनी पत्नी पर पेट्रोल छिड़क कर जला डाला और फिर पूरे मामले को छुपाए रखा। वो अधजली पत्नी को देहरादून के अस्पताल में ले जाकर भर्ती कर दिया, वहां से पत्नी को फिर से वापस घर लाया।
बीते 19 नवम्बर को पत्नी की मौत हो गई, जिसके बाद मायके वालों को जानकारी मिली। बड़ी बात ये है कि मृतका के भाई कहीं बाहर रहते हैं। उनको घर पहुंचन में चार दिन लग गए। उसके बाद ही वो मृतका तक पहुंच पाए। उसके बाद ही शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल में रखा गया है। हालांकि अब तक मायके पक्ष की ओर से मुकदमा दर्ज नहीं किया गया है।