
हरिद्वार : हरिद्वार में एक ट्रैक्टर-ट्रॉली गंगनहर में जा गिरी, jजिसमें दो लोग सवार थे। घटना ऋषिकुल क्षेत्र बतायी जा रही है। पुलिस टीम रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी है। जानकारी के अनुसार, लक्सर क्षेत्र के भिकमपुर गांव निवासी नफीस और यूनुस ट्रैक्टर ट्राली में भूसा लेकर हरिद्वार के ऋषिकुल गए थे। उनके साथी इकबाल और मुस्तकीम भी ट्राली पर सवार थे।
राजीव नगर में शिव घाट के पास रास्ते में एक ऑटो खड़ा था। नफीस और युनुस नीचे उतर कर आगे रास्ता देखने चले गए। भूसे के ऊपर इकबाल व मुस्तकीम सो रहे थे। अचानक ढलान से ट्रैक्टर-ट्राली उतरकर सीधी गंगनहर में गिर गई। पुलिस के मुताबिक नफीस और यूनुस वापस लौटे तो दोनों युवकों समेत ट्राली गंगनहर में गिर चुकी थी। पुलिस ने क्रेन मंगाई जिससे ट्रॉली को बाहर निकलने का प्रयास किया जा रहा है। दोनों युवकों का भी अभी तक कुछ पता नहीं लग पाया है।