
रुद्रपुर: रुद्रपुर में सरदार भगत सिंह स्नाकोत्तर महाविद्यालय वैसे तो यहां शिक्षा प्राप्त कर के बड़े-बड़े नेता, अधिकारी, प्रोफेसर डॉक्टर और अन्य उच्च पदों पर आसीन व्यक्ति निकले हैं, लेकिन आज कल यह कॉलेज अखाड़ा बना हुआ है। पिछले कई सालों से छात्रों में आपसी विवाद के चलते दंगल होते रहते हैं। चार दिन पूर्व सरेआम दो छात्र गुटों में संघर्ष हो गया था, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया । वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने मुकदमा करते हुए दोनों गुटों के 4 छात्रों को जेल भेज दिया है। पूरे मामले की सीसीटीवी फुटेज सामने आई है।
वहीँ, चार दिन पहले ही एक मामूली विवाद को लेकर एक छात्रा के द्वारा दूसरी छात्रा पर अभद्र टिप्पणी करने के चलते मारपीट हो गई दोनों ही छात्राओं के पक्ष से कुछ छात्र भी आ गए और जमकर मारपीट हुई जिसकी लाइव वीडियो आजकल वायरल हो गयी है। अफरा-तफरी मच गई आनन-फानन जैसे तैसे लड़ाई को बीच-बचाव किया गया । पुलिस प्रशासन को इन्फॉर्म किया पुलिस प्रशासन ने पहुंचकर मौके का जायजा लिया, आनन-फानन कोतवाली जाकर एफ आई आर दर्ज कराई और पुलिस ने मेडिकल के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।