
देहरादून: सरकार ने अटल आयुषमान योजना शुरू होते वक्त कहा था कि प्रदेश में सभी परिवारों के आयुषमान कार्ड बनेंगे, लेकिन कई लोगों के कार्ड नहीं बन पाए थे। जिन लोगों के कार्ड नहीं बने हैं। उनके कार्ड बनाने के लिए प्रदेशभर में अभियान चलाया जाएगा। अगर आपका आयुषमान कार्ड नहीं बना है, तो आप इस अभियान के दौरान बना सकते हैं।
गोल्डन कार्ड बनाने की मुहिम को अभियान के तौर पर चलाने का निर्णय लिया गया है। इसके लिए राज्य के सभी 13 जनपदों में विशेष अभियान आगामी 25 नवंबर से 25 दिसंबर तक चलेगा। प्रदेश में अटल आयुष्मान योजना की शुरुआत पिछले वर्ष 25 दिसंबर से हुई थी। योजना शुरू होने के बाद से अब तक प्रदेश में 34 लाख गोल्डन कार्ड बनाए जा चुके हैं।