Dehradunhighlight

उत्तराखंड: अपना छुट्टी पर गया तो सरकारी अस्पताल ने उधारी में लिया डाॅक्टर

hospitalदेहरादून: देहरादून के सबसे बड़े अस्पताल दून मेडिकल काॅलेज का तो बुरा हाल है ही, अन्य अस्पतालों में स्थितियां बेहतर नहीं हैं। ताजा मामला प्रेमनगर संयुक्त अस्पताल का है। अस्पताल में तैनात एक मात्र एनेस्थेटिस्ट डाॅक्टर एक महीने की छुट्टी पर हैं, जिससे आॅप्रेशन में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। आलम ये है कि अस्पताल को बाहर से उधारी पर डाॅक्टर की व्यवस्था करनी पड़ रही है।

राजकीय संयुक्त अस्पताल प्रेमनगर तैनातएनेस्थेटिस्ट भी एक माह की छुट्टी पर हैं। इसके चलते अस्पताल को एचएम योजना के तहत बाहर से उधारी का एनेस्थेटिस्ट बुलाना पड़ रहा है। अस्पताल में प्रत्येक सप्ताह करीब 15 से 20 आॅप्रेशन होते हैं। अस्पताल प्रशासन की मानें तो राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत बाहर से एनेस्थेटिस्ट बुलाया जा रहा है। किसी तरह की कोई समस्या नहीं है।

Back to top button