
देहरादून: उत्तराखंड के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को मिड-डे-मिल की तहत दोपहर का भोजना अभी तक स्कूल में तो मिलता है, लेकिन भोजन करने के लिए छात्रों को स्कूल बैग में घर से थाली लेकर भी आनी पड़ती है। अब छात्रों को घर से थाली लाने की जरूरत नहीं है। हंस फाउडेशन अब सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले छात्रों को थाली गिलास और चम्मच बांटने जा रहा है, जिसकी शुरूआत 28 नवंबर से होगी।
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री, शिक्षा मंत्री के साथ ही हंस फाउंडेशन की संस्थापक माता मंगला भी मौजूद रहेंगी। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत का कहना है कि उसी दिन स्किल सेंटर का भी उद्धघाटन किया जाएगा। नए शैक्षणिक सत्र से जयहरीखाल इंटर काॅलेज, जिसे माॅडल स्कूल के रूप में स्थापित किया गया है, उसका भी मुख्यमंत्री निरीक्षण करेंगे। खास बता ये है कि जिस इंटर काॅलेज में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने शिक्षा ग्रहण की थी उस स्कूल को मुख्यमंत्री माॅडल स्कूल के रूप में स्थापित कर रहे हैं। इस स्कूल में गरीब बच्चों को निशुल्क शिक्षा दी जाएगी।