
देहरादून: परेड ग्राउंड में पिछले 51 दिनों से आयुष काॅलेजों की मनमानी फीस बढ़ोतरी के खिलाफ आयुष छात्रों का आंदोलन लगातार जरी है। अनशन पर बैठे छात्रों की हालत लगातार बिगड़ती जा रही है। पुलिस छात्रों पर एक बार लाठीचार्ज भी कर चुकी है। बावजूद इसके सरकार नींद नहीं टूटी। छात्रों के अडिग हौसलों के सामने अब सरकार घुटने टेकती नजर आ रही है।
सीएम ने एलान किया है कि आयुष छात्रों की समस्याओं जल्द समाधान कर दिया जाएगा। लेकिन, हैरानी की बात ये है कि आयुष मंत्री को अब भी कोई फर्क नहीं पड़ा। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने छात्रों के अनशन के 51 दिन बाद बयान दिया है कि उनकी समस्या का समाधान किया जाएगा। सीएम ने यह भी कहा कि इसमें कुछ लोग भ्रम पैदा कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि छात्रों की समस्याओं को हल निकाला जाएगा। आज ही आयुष विभाग के अधिकारियों की बैठक बुलाई गई है।