
रुड़की:निजी स्कूलों की मनमानी ना तो फीस को लेकर कम है और ना ही स्कूल के नियमों को लेकर। स्कूलों ने छात्रों के बीमार होने पर स्कूल नहीं आने को भी फाइन लगाने के नाम पर धंध बनाया हुआ है। ऐसी ही एक मामला रुड़की में सामने आया है। रुड़की के सेंटऐंस सीनियर सेकेंडरी स्कूल में एक छात्रा को एक दिन स्कूल न आने की सजा, उसे सात दिन के लिए स्कूल से सस्पेंड करके दी गई।
ये मामला अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। मामले का संज्ञान शिक्षा विभाग ने भी लिया है। स्कूल प्रबंधक को नोटिस जारी कर तीन दिन के भीतर जवाब देने को कहा गया है। फेसबुक पर एक अभिभावक पोस्ट की, जिसमें उन्होंने जानकारी दी कि उनकी बेटी सेंटऐंस स्कूल की छात्रा है। तबीयत खराब होने पर 19 नवंबर को स्कूल नहीं जा पाई थी।
20 नवंबर को जब वो स्कूल गई, तो स्कूल प्रबंधन ने उसको अनुपस्थित रहने की सजा सुना दी और कहा कि 26 नवंबर तक स्कूल न आए और उसे घर भेज दिया। पोस्ट के शोसल मीडिया पर आने के कुछ ही देर में छात्रा को सुनाए गए तुगलकी फरमान का यह मामला वायरल हो गया। उप शिक्षा अधिकारी ने स्कूल प्रबंधन को कभी चेतावनी दी है कि अगर तीन दिन के भीतर जवाब नहीं मिलता है, तो बोर्ड को कार्रवाई के लिए लिखा जाएगा।