
किच्छा: कहते हैं कि प्यार अंधा होता है। ऐसे ही अंधे प्यार में एक भांजे ने अपने मामा को ही मौत के घाट उतार दिया। किच्छा में भंगा गांव के शिव शंकर पर उसके सगे भांजे ने अपनी मामी से इकतरफा प्यार में एसिड अटैक कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी भांजे को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार भंगा गांव का जगदीश राठौर ने तहरीर देकर बताया था कि उसके भाई शिव शंकर पर 30 अक्टूबर की रात अज्ञात व्यक्ति ने तेजाब डाल दिया। हमले से उसका भाई बुरी तरह झुलस गया था। जांच मं शिव शंकर के भांजे का नाम सामने आया। इस मामले जब आरापी से पूछताछ की गई, तो उसे चैंकाने वाला खुलासा किया।
आरोपी का कहना था कि वो अपनी मामी से एकतरफा प्यार करता था। उसका लक्ष्य मामा को मारना नहीं, उनको बदसूरत करना था। आरोपी राजेंद्र के खिलाफ धारा 326-ए के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया था, जो शिवशंकर की मौत के बाद 302 में बदल दिया गया है।