highlightSports

अंपायर के गलत फैसले से क्रिकेटर को आया हार्ट अटैक, मौत

breaking uttrakhand newsहैदराबाद: क्रिकेट के मैदान पर आपने क्रिकेटरों की मौत की खबरें तो सुनी होंगी, लेकिन अंपासर के फैसले से दुखी एक क्रिकेटर की मौत का पहला मामला सामने आया है। हैदराबाद में इस क्रिकेटर के साथ जो हुआ वह वाकई चैंकाने वाला है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रविवार को एक वन-डे लीग मैच के दौरान 41 साल के बल्लेबाज वीरेंद्र नाइक की मौत हो गई।

मारडपल्ली स्पोर्टिंग क्लब के खिलाड़ी वीरेंद्र ने रविवार को शानदार अर्धशतक भी ठोका था, लेकिन आउट होने के बाद वो पवेलियन लौटे और वहां उनकी मौत हो गई। मीडिया रिपोर्ट की मानंे तो वीरेंद्र नाइक को दिल का दौरा पड़ा था। रिपोर्ट के मुताबिक वीरेंद्र नाइक ने रविवार को मुकाबले में 66 रन की बेहतरीन पारी खेली थी, लेकिन अंपायर के एक गलत फैसले की वजह से वह आउट हो गए।

बताया जा रहा है कि वीरेंद्र जैसे ही पवेलियन पहुंचे उनका सिर दीवार से टकराया और वो नीचे गिर गए, इसके बाद उनके साथी खिलाड़ी उन्हें कार में अस्पताल में ले गए जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। उनके भाई अविनाश ने पुलिस को बताया कि वह हार्ट से जुड़ी तकलीफ की दवा खा रहे थे।

Back to top button