Big NewsUdham Singh Nagar

VIDEO : कलयुगी बेटे ने वृद्ध पिता को खंबे से बांधकर बेरहमी से पीटा, वीडियो वायरल

दिनेशपुर : उत्तराखंड के दिनेशपुर में वृद्ध पिता को खम्बे से बांधकर पिटाई करने मामला सामने आया है। पिटाई करने वाला वृद्ध का बेटा बताया जा रहा है। सोशल मीडिया वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। ये हृदय विदारक वीडियो कैमेरे में कैद हुआ है।

बजाया जा रहा है कि वीडियो किसी पड़ोसी ने बनाया है। इस वीडियो ने निर्दयी बेटे की करतूत सबके सामने रख दी है। वीडियो में दो लोग एक वृद्ध को खम्बे से बांधकर बेरहमी से मार रहे हैं। इतना ही नहीं एक युवक ने जो वृद्ध का बेटा बताया जा रहा है ने वृद्ध के कपड़े तक फाड़ दिए।

बेटे के साथ दूसरा व्यक्ति वृद्ध का नजदीकी रिश्तेदार बताया जा रहा है। मानसिक रूप से अस्वस्थ विकलांग वृद्ध की चीख-पुकार साफ सुनाई दे रही है। वृद्ध की कराह को नजरंदार करते हुए दोनों आरोपी बेरहमी की हद को पार कर रहे हैं।

Back to top button