
हल्द्वानी : त्यौहारी सीजन के मद्देनजर हल्द्वानी में खाद्य सुरक्षा विभाग, जिला प्रशासन समेत नगर निगम की स्वास्थ्य विभाग की टीम ने संयुक्त रूप से शहर के कई नामी-ग्रामी मिठाइयों की दुकानों में छापेमारी अभियान चलाया। इस दौरान छापेमारी टीम ने मिठाईयां, खोया, पनीर और ड्राईफ्रूट्स के सैंपल लिए। मिलावट की शिकायत के चलते लगातार की जा रही छापेमारी अभियान के बावजूद भी शहर में नकली खोया और नकली पनीर बड़े पैमाने पर जप्त किया जा रहा है, मिलावट खोर प्रशासन की छापेमारी के बावजूद भी सक्रिय हैं.
हालांकि खाद्य सुरक्षा अधिकारी का कहना है की सभी मिठाइयों के सैंपल ले लिए गए हैं और छापेमारी अभियान लगातार जारी रहेगा।