highlightPauri Garhwal

पौड़ी जनपद : राजस्व विभाग ने जब्त की ‘ऑफिसर चॉइस’

Breakinh uttarakhand newsपौड़ी गढ़वाल : पंचायत चुनाव से पहले पौड़ी गढ़वाल जिले में कई जगहों पर अवैध शराब की खेप जब्त की गई है. कोटद्वार औऱ सतपुली में भारी मात्रा में शराब जब्त की गई जो की चुनाव के लिए भिजवाई जा रही थी. वहीं एक बार फिर से चौबट्टाखाल तहसील के अंतर्गत अवैध अंग्रेजी शराब की 18 बोतलें पट्टी पटवारी के औचक निरीक्षण में पकड़ी गयी हैं साथ ही एक को टीम ने गिरफ्तार किया. बोतलें ऑफिसर्स चॉइस शराब की बतायी जा रही हैं.

राजस्व उप निरीक्षक मनोहर सिंह नेगी पट्टी रिंगवाडस्यू के क्षेत्र भ्रमण के दौरान चौबट्टाखाल पोखड़ा मार्ग तिराहे पर स्थित यात्री सेड में अभियुक्त दिगंबर सिंह पुत्र त्रिलोक सिंह ग्राम पिनानी अवैध शराब बेचते पकड़ा गया, जिसके पास 18 ऑफिसर चॉइस अवैध रूप से रखी पाई गयी है. अभियुक्त को अवैध शराब रखने के जुर्म में आबकारी अधिनियम धारा 60 के तहत चालान काट न्यायालय में प्रस्तुत किया जायेगा।

इस टीम में मनोहर सिंह नेगी राजस्व उप निरीक्षक, रिंगवाडस्यू 2,राजस्व उपनिरीक्षक मवालस्यू 1 रिंकज रावत राजस्व उपनिरीक्षक रिगवाडस्यू 1, कविता फरस्वाण राजस्व उपनिरीक्षक गुराडस्यू 1 , गणेश राजस्व अनुसेवक रिंगवाडस्यू 2, रणबीर पी.आर.डी. ,त्रिलोक सिंह होमगार्ड तहसील चौबटाखाल मौजूद रहे।

Back to top button