
देहरादून : नए मोटर व्हीकल एक्ट का पालन न करने वाले लोगों की जहां आफत पर बन आई है उससे ज्यादा आफत अब देहरादून आरटीओ अधिकारियों के लिए भी खड़ी हो गई है. जी हां आपको बता दें कि अब नियमों का उल्लंघन करने पर आरटीओ अधिकारियों का अब डबल चालान किया जायेगा. इसके निर्दैश आरटीओ विभाग ने अपने सभी अधिकारियों को दिए हैं.
पहले खुद करें नियमों का पालन फिर आम लोगों को नियमों का पालन करना सिखायें-RTO
आरटीओ की मानें तो आरटीओ सम्भाग के सभी अधिकारियों को निर्देश जारी कर दिया है कि वह पहले खुद नियमों का पालन करें और उसके बाद आम लोगों को नियमों का पालन करना सिखायें. साथ ही चालान करते समय सभी अधिकारी अपनी यूनिफार्म में रहेंगे और सीट बेल्ट व हेलमेट की अनिवार्यता का भी वह पहले अपने आप करने के निर्देश दिये गये हैं.
आरटीओ के निर्देश के अनुसार अगर विभाग का कोई भी अधिकारी एक्ट का उल्लघंन करता पाया जाता है तो उस पर कार्यवाही की जायेगी और दो गुना चालान किया जायेगा।