Big NewsHaridwar

हरिद्वार : भाई ने सगे भाई को उतारा मौत के घाट, छोटी सी बात पर हुई थी बहस

Breakinh uttarakhand newsहरिद्वार के लक्सर क्षेत्र स्थित एक गांव में एक भाई ने अपने सगे भाई को छोटी सी बात पर मौत के घाट उतार दिया. इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है. वहीं हत्या करने के बाद हत्याआरोपी भाई मौके से फरार है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया है औऱ मामले की जांच में जुट गई है।

आपको बता दें कि मामला लक्‍सर कोतवाली क्षेत्र के फतवा गांव का है। जहां शेर सिंह उम्र 29 साल पुत्र हरिया निवासी फतवा भिक्कमपुर अपने छोटे भाई धर्मेंद्र के साथ रह रहा था। शुक्रवार को मोबाइल को लेकर दोनों भाइयों में विवाद हो गया है। विवाद इतना ज्यादा बढ़ गया कि दोनों के बीच मारपीट हो गई। इस दौरान छोटे भाई धर्मेंद्र ने अपने बड़े भाई शेर सिंह के सिर पर लाठी से वार कर दिया। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मामले के सूचना तुरंत पुलिस को दी गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्‍जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। वहीं मामले के बाद आरोपित भाई धर्मेंद्र मौके से फरार हो गया है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है। परिवार में कोहराम मच गया है।

Back to top button