highlightUttarakhand

50 घंटे से उत्तराखंड में 90 सरकारी वेबसाइट और एप बंद, साइबर हमले से बाहर निकलने की कोशिश जारी

उत्तराखंड में सबसे बड़े साइबर अटैक से बाहर निकलने की जद्दोजहद 50 घंटे बाद भी जारी है। 50 घंटे बीत जाने के बाद भी सरकारी कामकाज सुचारू नहीं हो पाया है। हालांकि उत्तराखंड में सूचना प्रौद्योगिकी विकास एजेंसी (आईटीडीए) इस साइबर हमले से बाहर निकलने की कोशिश कर रहा है लेकिन अब कर इसमें कामयाबी हाथ नहीं लग पाई है।

50 घंटे से उत्तराखंड में 90 सरकारी वेबसाइट और एप बंद

उत्तराखंड में हुए साइबर हमले को 50 घंटे से अधिक घंटे का समय बीत चुका है। इतने लंबे समय से 90 सरकारी वेबसाइट्स और मोबाइल एप बंद हैं। आईटीडीए के साथ ही राज्य व केंद्र की विशेषज्ञ टीमें इस से बचाव में लगी हुई हैं। बता दें कि आईटीडीए शनिवार को सभी वेबसाइटों का ट्रायल रन शुरू करेगा।

साइबर हमले से पूरा आईटी सिस्टम ठप

साइबर हमले के कारण पूरे प्रदेश का आईटी सिस्टम ठप पड़ा हुआ है। आईटीडीए की निदेशक नितिका खंडेलवाल ने जानकारी दी कि प्रदेश के अलावा केंद्रीय एजेंसियों के विशेषज्ञ भी स्कैनिंग में जुटे हुए हैं। इस बात का पता लगाया जा रहा है कि साइबर हमला हुआ कहां से है। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि अभी तक पूरा डाटा सुरक्षित है।

Yogita Bisht

योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।
Back to top button