National

दिल्ली हिंसा में अब तक 9 की मौत, पत्रकार को लगी गोली, 144 लागू

amit shahसीएए को लेकर शुरू हुए बवाल से उत्तर पूर्वी दिल्ली में हालात और बिगड़ गए हैं. बिगड़ते हालातों को देखते हुए राजधानी दिल्ली में एक महीने के लिए धारा 144 लगा दी गई है. उत्तर-पूर्वी दिल्ली में सोमवार से जारी हिंसा में अब तक 9 लोगों की मौत हो चुकी है. मौजपुर और ब्रह्मपुरी इलाके में मंगलवार भी पत्थरबाजी हुई. दिल्ली हिंसा में अबतक मरने वाले 9 लोगों में हेड कॉन्स्टेबल रतनलाल भी शामिल हैं. नॉर्थ ईस्ट दिल्ली हिंसा में अब तक 135 लोग घायल हैं.

नॉर्थ ईस्ट दिल्ली में हालात तनावपूर्ण हैं, इलाके में बड़ी तादाद में पुलिस बल तैनात है. मंगलवार सुबह-सुबह पांच मोटरसाइकिल को आग के हवाले कर दिया गया. वहीं देर रात से सुबह तक मौजपुर और उसके आस-पास इलाकों में आगजनी के 45 कॉल आए, जिसमें दमकल की एक गाड़ी पर पथराव किया गया, जबकि एक दमकल की गाड़ी को आग के हवाले कर दिया गया.

 

Back to top button