Dehradunhighlight

ऋषिकेश : आश्रम में 80 साल का बाबा और 19 साल की युवती गिरफ्तार, कर रहे थे ऐसा काम

doon police

ऋषिकेश : ऋषिकेश के लक्ष्मणझूला में पुलिस ने भगवा चोला पहने एक 80 साल के बाबा और 19 साल की युवती को गिरफ्तार किया है। बता दें कि इन दोनों को लोगों ने अश्लील हरकतें करते देखा और जाकर लक्ष्मणझूला पुलिस को इसकी सूचना दी। वहीं मौके पर पहुंची लक्ष्मण झूला पुलिस ने 80 सालके बाबा और 19 साल की लड़की को आश्रम में अश्लील हरकत करते गिरफ्तार किया। लोगों में रोष है। लोगों का कहना है कि तीर्थ स्थल में ऐसे बाबा और युवती माहौल खराब कर रहे हैं। इन पर कार्रवाई की जानी चाहिए। वहीं बता दें कि पुलिस अब बाबा व लड़की के खिलाफ कार्रवाई करने जा रही है।

मिली जानकारी के अनुसार लक्ष्मणझूला क्षेत्र में एक आश्रम में स्थानीय लोगों ने थाना पुलिस को सूचना दी कि आश्रम में 80 वर्षीय बाबा हरि हरानंद लड़की के साथ अश्लील हरकत कर रहे है। इससे आश्रम की मर्यादा भी भंग हो रही है। सूचना पाकर मौके पर पुलिस पहुंची। पुलिस ने बाबा और लड़की को रंगेहाथों अश्लील हरकत करते पकड़ा। थानाध्यक्ष प्रमोद उनियाल ने बताया कि बाबा सहित लड़की को रंगेहाथ पकड़े जाने के बाद अब सार्वजनिक स्थान पर अश्लील हरकत करने सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।

Back to top button