अल्मोड़ा जिले के धौलादेवी, भैंसियाछाना विकासखंड क्षेत्र के लोगों को बिजली ना होने के कारण त्योहारी सीजन में भी अंधेरे में रहना पड़ रहा है। बिजली ना होने से 80 हजार से अधिक को रात अंधेरे में गुजारनी पड़ रही है।
धौलादेवी, भैंसियाछाना में बिजली गुल
जहां एक ओर त्योहारी सीजन चल रहा है तो वहीं दूसरी ओर लोगों को बिजली ना होने के कारण दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। सोमवार को अल्मोड़ा जिले में धौलादेवी, भैंसियाछाना विकासखंड में दिनभर बिजली गुल रही। जिस कारण 80 हजार की आबादी को दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
लोग बिजली का इतंजार करते रहे लेकिन मायूसी लगी हाथ
मिली जानकारी के मुताबिक धौलादेवी, भैंसियाछाना विकासखंड क्षेत्र को बिजली आपूर्ति करने वाली 33 केवीए लाइन में अचानक खराबी आ गई। जिस कारण क्षेत्र के 120 से अधिक गांवों में बिजली सप्लाई ठप रही। लोग बिजली के आने का इंतजार करते रहे। लेकिन रात को भी बिजली नहीं आई। जिस कारण लोगों को अंधेरे में ही रात गुजारनी पड़ी।
जल्द बिजली आपूर्ति होगी बहाल
बिजली ना होने के बारे में जब यूपीसीएल को जानकारी दी गई तो यूपीसीएल ने टीम भेजकर खराबी का पता लगाने की कोशिश की। लेकिन जदेर रात तक भी इसका पता ना लगने के कारण बिजली गुल रही। जिस कारण लोग मोबाइल तक भी चार्ज नहीं कर सके। पीसीएल के अधिशासी अभियंता का कहना है कि जल्द ही बिजली आपूर्ति को बहाल कर दिया जाएगा।