बिहार-बंगाल की सीमा के पास ट्रेन हादसा हुआ है। न्यू जलपाईगुड़ी में कंचनजंगा एक्सप्रेस ट्रेन को पीछे से तेज गति से आ रही एक मालगाड़ी ने जोरदार टक्कर मारी। इस दुर्घटना में ट्रेन के पीछे की तीन बोगियां बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई हैं। बताया जा रहा है कि हादसे में अब तक 15 यात्रियों की मौत भी हुई है। वहीं 60 लोगों के घायल होने की खबर सामने आई है।
अनुग्रह राशि में बढ़ोतरी
पश्चिम बंगाल में हुए रेल हादसे में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि हादसे के पीड़ितों को दी जाने वाली अनुग्रह राशि में बढ़ोतरी की गई है। इसमें मरने वाले के परिजनों को 10-10 लाख रुपये, गंभीर रुप से घायलों को 2.5-2.5 लाख रुपये और मामूली रुप से घायल होने वालों को 50-50 हजार सहायता राशि दी जाएगी।
अब तक 15 लोगों की मौत
हादसे में अब तक 15 लोगों की मौत हो गई है और 60 लोग घायल बताए जा रहे हैं।
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव दें इस्तीफा- कांग्रेस
कांग्रेस ने रेल हादसे को लेकर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से उनका इस्तीफा मांगा है। केरल कांग्रेस के एक्स हैंडल से घटना की तस्वीरों को पोस्ट किया गया है और इस्तीफे की मांग करते हुए कहा गया है कि- देश जानता है कि रील मिनिस्टर अश्विनी वैष्णव न तो इस्तीफा देंगे और न ही जवाबदेही के आवान का जवाब देंगे। जबकि NDA के प्रमुख भागीदार नीतिश कुमार के वक्त एक रेल दुर्घटना के कारण उन्होनें इस्तीफा दे दिया था, वैष्णव को उनके पिछले कार्यकाल के दौरान रिकॉर्ड संख्या में दुर्घटनाओं के लिए पुरस्कृत किया गया था।
पीड़ितों को मिलेगी सहायता राशि
पीएम मोदी ने रेल हादसे को लेकर दुख जताया है। उन्होनें दुर्घटना में मारे गए प्रत्येक व्यक्ति के परिजनों को पीएम राष्ट्रीय कोष से 2-2 लाख रुपय की अनुग्रह राशि दी जाएगी। जबकि घायलों को 50-50 हजार रुपये दिए जाएंगे।
हादसे में अब तक 8 लोगों की मौत
रेल हादसे में मृतकों का आकंड़ा बढ़ गया है। हादसे में अब तक 8 लोगों की मौत हो गई है। जबकि 30 लोग इस हादसे में घायल हैं।
बिहार-बंगाल की सीमा के पास ट्रेन हादसा हुआ है। न्यू जलपाईगुड़ी में कंचनजंगा एक्सप्रेस ट्रेन को पीछे से तेज गति से आ रही एक मालगाड़ी ने जोरदार टक्कर मारी। इस दुर्घटना में ट्रेन के पीछे की तीन बोगियां बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई हैं। बताया जा रहा है कि हादसे में अब तक 5 यात्रियों की मौत भी हुई है। वहीं 25 लोगों के घायल होने की खबर सामने आई है।
कई फीट हवा में उछली ट्रेन की बोगियां
जानकारी के अनुसार हादसे में दो पैसेंजर बोगी और एक पार्सल बोगी क्षतिग्रस्त हुई है। घटना स्थल के सभी सरकारी और प्राइवेट अस्पताल को अलर्ट पर रखा गया है। टक्कर लगने की वजह से ट्रेन की बोगियां हवा में कई फीट हवा में उछल गई जिसके बाद घटनास्थल पर चीख पुखार मच गई।
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने दुख जताया
इस हादसे को लेकर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने दुख जताया है। उन्होनें अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर लिखा है, NFR जोन में दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना हुई है। बचाव कार्य युद्ध स्तर पर जारी है। रेलवे, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ मिलकर काम कर रहे हैं। घायलों को अस्पताल पहुंचाया जा रहा है। वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच हुए हैं।