highlightNational

theme of 78th independence day : देशभर में मनाया जा रहा है 78वां स्वतंत्रता दिवस, जानिए क्या है थीम

भारत हर साल 15 अगस्त को अपना स्वतंत्रता दिवस मनाता है. इस साल गुरुवार को देश अपना 78वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है. सब जानना चाहते हैं कि इस साल स्वतंत्रता दिवस 2024 की आधिकारिक थीम क्या है.

इस बार स्वतंत्रता दिवस की थीम क्या है? (What is the theme of Independence Day)

आज भारत अपना 78वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है. भारत सरकार ने इस साल की थीम विकसित भारत या विकसित भारत की घोषणा की है. यह 2047 तक एक विकसित राष्ट्र के दृष्टिकोण का प्रतीक है. विकसित भारत थीम बुनियादी ढांचे, प्रौद्योगिकी, शिक्षा और स्वास्थ्य सेवा जैसे प्रमुख क्षेत्रों में ध्यान केंद्रित करती है.

स्वतंत्रता दिवस 2024 का इतिहास और महत्व

स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त, 1947 को 200 से अधिक सालों तक भारत पर ईस्ट इंडिया कंपनी और ब्रिटिश हुकूमत ने राज किया. भारतीय अपने ही देश में गुलाम बनकर रहे. हालांकि भारतीयों ने गुलामी की जंजीरों को तोड़ते हुए क्रांति और आंदोलन किए. जिससे हार मानकर अंग्रेजों को देश छोड़कर जाना पड़ा. 15 अगस्त 1947 को देश आजाद हुआ और भारत स्वतंत्र राष्ट्र बना. लाल किले से पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू ने तिरंगा फहराकर पहला स्वतंत्रता दिवस मनाया.

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button