
देश के साथ-साथ आज उत्तराखंड में भी 77वां गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया जा रहा है। राजधानी देहरादून स्थित परेड ग्राउंड में इस अवसर पर भव्य राज्य स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में उत्तराखंड के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मुख्य रूप से मौजूद रहे।
राज्यपाल ने किया परेड ग्राउंड में ध्वजारोहण
राज्यपाल ने परेड ग्राउंड में ध्वजारोहण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया और परेड की सलामी ली। गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान विभिन्न विभागों की ओर से कुल 10 आकर्षक झांकियों का प्रदर्शन किया गया। इन झांकियों में प्रदेश की संस्कृति, परंपरा, विकास और सरकारी योजनाओं को प्रभावशाली तरीके से प्रस्तुत किया गया।
सूचना विभाग की झांकी बनी आकर्षण का केंद्र
कार्यक्रम में सबसे अधिक आकर्षण का केंद्र सूचना विभाग की झांकी रही। सूचना विभाग की झांकी में शीतकालीन तीर्थ यात्रा, उत्तराखंड पर्यटन को बढ़ावा देने की पहल और मुख्यमंत्री द्वारा प्रदेश हित में लिए गए ऐतिहासिक एवं कड़े निर्णयों को रचनात्मक ढंग से दर्शाया गया, जिसे दर्शकों और निर्णायक मंडल दोनों ने खूब सराहा।
प्रथम स्थान पर रही सूचना विभाग की झांकी
झांकी प्रतियोगिता में सूचना विभाग की झांकी को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ, जबकि संस्कृत शिक्षा विभाग की झांकी को द्वितीय स्थान से सम्मानित किया गया। वहीं विद्यालयी शिक्षा विभाग की झांकी को तृतीय स्थान मिला। वहीं परेड में CRPF प्लाटून को प्रथम स्थान, ITBP को द्वितीय स्थान और डोगरा रेजिमेंट को तृतीय स्थान मिला।
ये भी पढ़ें: 77वां गणतंत्र दिवस: PHQ में DGP ने किया ध्वजारोहण, पुलिसकर्मियों को दिलाई शपथ