Uttarakhand Weather UpdateBig News

उत्तराखंड के इन जिलों में होगी बारिश, पढ़ लें मौसम विभाग का ताजा अपडेट

उत्तराखंड के पहाड़ी जिलों में मौसम कहर बनकर बरस रहा है। मौसम विभाग ने आज भी कई पहाड़ी जिलों के लिए बारिश का अलर्ट जारी किया है। साथ ही सावधानी बरतने की अपील की है।

उत्तराखंड के इन जिलों में होगी बारिश

मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह की ओर से जारी किए पूर्वानुमान के अनुसार 7 सितंबर को राजधानी देहरादून, नैनीताल और चंपावत जिले में भारी बारिश होने की संभावना है। वहीं उत्तरकाशी, चमोली, पौड़ी, चमोली, पौड़ी, अल्मोड़ा और पिथौरागढ़ जिले के अन्य जगहों पर हल्की बारिश हो सकती है।

ये भी पढ़ें: Uttarkashi Cloudburst: उत्तरकाशी में फटा बादल, कई घरों के अंदर घुसा मलबा, दहशत का माहौल

आपदा से बचाव के लिए लगाए 13 सायरन

प्रदेश में आपदा का कहर लगातार जारी है। ऐसे में राज्य सरकार ने राहत और बचाव कार्यों को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए बड़ा कदम उठाया है। देहरादून में आपदा और आपातकालीन परिस्थितियों के दौरान लोगों को तुरंत सतर्क करने के लिए 13 आधुनिक लांग रेंज इमरजेंसी सायरनों की शुरुआत की गई है।

सीएम धामी ने किया सायरनों का उद्घाटन

मुख्यमंत्री धामी ने डालनवाला थाने में आयोजित कार्यक्रम के दौरान इन सायरनों का उद्घाटन किया। अत्याधुनिक तकनीक से लैस ये सायरन पुलिस थानों और चौकियों में लगाए गए हैं। इनकी आवाज़ 8 से 16 किलोमीटर की दूरी तक आसानी से सुनी जा सकती है।


Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button