प्रभारी थानाध्यक्ष मदन सिंह बिष्ट ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर निकटवर्ती ग्राम में छापामारी की गई जिसमें 7 गोवंश पशु एक वाहन में लगे हुए पाए गए. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार तस्करों की पहचान कर ली गई है. थानाध्यक्ष ने बताया कि तस्कर वाहन छोड़कर फरार हुए एक तस्कर की पहचान कर ली गई है जिसका नाम नाजिम है, बताया कि नाजिम पहले भी गौ तस्करी में लिप्त रहा है उसकी गिरफ्तारी के लिए जगह-जगह दबिश दी जा रही है।