Big NewsDehradun

नवंबर में होगा 6वें वैश्विक आपदा प्रबंधन सम्मेलन का आयोजन, PM MODI और गृह मंत्री भी हो सकते हैं शामिल

छठवें वैश्विक आपदा प्रबंधन सम्मेलन के सम्बंध में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज देहरादून में प्रेस वार्ता कर जानकारी दी। जिसमें उन्होंने बताया कि छठवें वैश्विक आपदा प्रबंधन सम्मेलन का आयोजन नवंबर में किया जाएगा। जिसमें पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह भी शामिल हो सकते हैं।

नवंबर में होगा 6वीं आपदा प्रबंधन विश्व सम्मेलन का आयोजन

छठवें वैश्विक आपदा प्रबंधन सम्मेलन का आयोजन 28 नवम्बर से एक दिसम्बर तक किया जाएगा। राजधानी देहरादून में सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। वैश्विक आपदा प्रबंधन सम्मेलन में विभिन्न देशों के प्रतिनिधि भी शामिल होंगे। इसके साथ ही सभी राज्यों के प्रतिनिधि भी शामिल होंगे।

PM MODI और गृह मंत्री भी हो सकते हैं शामिल

सीएम धामी ने बताया कि वैश्विक आपदा प्रबंधन सम्मेलन में पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह से भी सम्मेलन में शामिल होने का लेकर आमंत्रित किया जाएगा।

इस सम्मेलन में जलवायु परिवर्तन के साथ आपदा प्रम्बधन के विषयों पर चर्चा की जाएगी। इसके साथ ही आपदा प्रबंधन को लेकर मेगा शो का भी आयोजन किया जाएगा। जिसमें प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा

अमिताभ बच्चन को बनाया गया सम्मेलन का ब्रांड एम्बेसडर

सम्मेलन का ब्रांड एम्बेसडर अमिताभ बच्चन को बनाया गया है। सम्मेलन का उद्घाटन 28 दिसम्बर को होगा। जिसमें कई देशों के विशेषज्ञ और राज्यों के विशेषज्ञ शामिल होंगे। इस सम्मेलन में चार सत्र होंगे जिनमें 50 टेक्निकल सत्र होंगे।

Yogita Bisht

योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।
Back to top button