highlightUttarakhand

कोविड से अनाथ 6319 बच्चों को मिलेगी सहायता राशि, 25 फरवरी को होगी जारी

कोविड के समय पर अनाथ हुए बच्चों की सहायता के लिए सरकार की ओर से वात्सल्य योजना शुरू की गई थी। लेकिन इस योजना को 31 मार्च 2022 को समाप्त कर दिया गया था। लेकिन कुछ बच्चे इस योजना से वंचित रह गए थे। जिस कारण सरकार ने इस योजना की अवधि को दो महीने के लिए और बढ़ा दिया है।

6319 अनाथ बच्चों को मिलेगी सहायता राशि

प्रदेश में कोविड से अनाथ 6319 बच्चों को सरकार की ओर से दी जाने वाली आर्थिक सहायता राशि के समय को बढ़ा दिया गया है। 25 फरवरी को ये सहायता राशि बच्चों को दी जाएगी। विभाग की बैठक में महिला सशक्तीकरण एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्य ने अधिकारियों को इस बात के निर्देश दिए। 

दिसंबर और जनवरी की आर्थिक सहायता के रूप में दी जाएगी सहायता राशि

उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से हर बच्चे को हर महीने तीन हजार रुपये की धनराशि दी जाती है। दिसंबर और जनवरी की आर्थिक सहायता के रूप में यह धनराशि दी जाएगी। इसके साथ ही यमुना कालोनी स्थित मंत्री आवास में हुई बैठक में मंत्री ने अधिकारियों को विभागीय कार्यों में तेजी लाने के निर्देश भी दिए।

31 मार्च 2022 को योजना हो गई थी समाप्त

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से कोविड के दौरान अनाथ हुए बच्चों की मदद के लिए  वात्सल्य योजना शुरू की गई थी। 31 मार्च 2022 को योजना समाप्त हो गई थी। लेकिन कुछ बच्चे विभिन्न वजहों से योजना के लाभ से वंचित हो गए थे। जिसे देखते हुए सरकार की ओर से योजना की अवधि दो महीने के लिए बढ़ाई गई थी।

Yogita Bisht

योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।
Back to top button