देश में एक बार फिर कोरोना के मामलों में तेजी देखी जा रही है। अब भारत में कोरोना के नए वैरिएंट जेएन ने दस्तक दी है। इस वैरिएंट के चलते संक्रमण तेजी से फैलता दिख रहा है।
पिछले 24 घंटे में केरल में 292 मामले कोविड-19 के दर्ज किए गए हैं। केरल में बीते 24 घंटों में तीन मरीजों की मौतों से मृतकों की संख्या बढ़कर 5,33,321 हो गई है जबकि देश में कोविड-19 के कुल मामलों की संख्या 4.50 करोड़ है। भारत में 614 कोरोना के नए मामले दर्ज किए गए हैं। इसी के साथ सक्रिय मामले बढ़कर 2,311 हो चुके के हैं। वहीं इस बीमारी से उबरने वालों की संख्या 4,44,70,346 हो गयी है और स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर 98.81 प्रतिशत है। संक्रमण से जान गंवाने की दर 1.19 फीसदी है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने क्या कहा
वहीं कोरोना वायरस के मामलें बढ़ने के बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने बुधवार को स्वास्थ्य प्रतिष्ठानों की तैयारियों का जायजा लिया और साथ ही राज्यों से सतर्कता बरतने और निगरानी बढ़ाने की अपील की। स्वास्थ्य मंत्री ने केंद्र को हर प्रकार का सहयोग मिलने का आश्वासन दिया और कहा कि हमें सतर्क रहने की जरुरत है, घबराने की नहीं। मंत्री ने कहा कि अस्पताल की तैयारियों के लिए मॉक ड्रिल करना निगरानी बढ़ाना और लोगों से बातचीत जरुरी है।
मॉक ड्रिल करे सभी अस्पताल
उन्होनें सभी अस्पतालों को मॉक ड्रिल करने की जरुरत पर जोर दिया। साथ ही राज्यों से यह सनिश्चित करने की अपील की कि त्योहारों से पहले सर्दी के मौसम में एहतियाती कदम उठाएं। हमारी तैयारियों में कोई कमी नहीं होनी चाहिए।