दिल्ली के शाहदरा के विवेक बिहार इलाके में शनिवार देर एक बेबी केयर सेंटर में आग लगने से हड़कंप मच गया। इस आग से 12 बच्चों को रेस्कयू कराया गया जिनमें से 6 नवजात बच्चों ने दम तोड़ दिया। जबकि एक नवजात की पहले ही मौत हो चुकी थी। अभी 7 नवजात शिशु ने दम तोड़ा है और पांच नवजात अस्पताल में भर्ती है, इनमें से एक की हालत गंभीर बनी हुई है। जानकारी मिली है कि बेबी केयर सेंटर में ऑक्सीजन सिलेंडर रिफिलिंग के दौरान सिलेंडर ब्लास्ट हो गया। जिसके बाद आग ने विकराल रुप ले लिया।

खिड़कियां तोड़कर बाहर निकाले नवजात
बता दें कि शनिवार की रात करीब 11: 32 बजे दिल्ली के शाहदरा इलाके में आईआईटी ब्लॉक बी, विवेक बिहार स्थित बेबी केयर सेंटर में आग लगने की सूचना मिली थी। सूचना मिलने के बाद दमकल की 16 गाड़िया मौके पर पहुंची। इस दौरान चाइल्ड केयर सेंटर में बच्चे और स्टाफ मौजूद थे। आग लगने के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। शोर शराबा होने के बाद स्थानीय लोग भी मदद के लिए आए। लेकिन तब तक आग ने भूतल से ऊपरी मंजिल के भी अपनी चपेट में ले लिया। जिसके बाद लोगों ने दमकल विभाग और पुलिस के साथ मिलकर इमारत के पीछे की ओर से खिड़कियां तोड़ी और किसी तरह वहां से नवजात बच्चों को एक-एक कर निकाला।

सभी मृत नवजात शवों को पोस्टमॉर्ट के लिए जीटीबी अस्पताल भेज दिया गया है। अस्पताल के मालिक नवीन किची निवासी 258, भरोन एन्क्लेव, पश्चिम विहार, दिल्ली के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।
इस घटना को लेकर राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू ने दुख जताया है। यहां पढ़ें उनका पोस्ट
वहीं दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने भी घटना को लेकर दुख जताते हुए पोस्ट किया है।