National

दिल्ली सरकार का बड़ा फैसला, बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए 50% कर्मचारी घर से करेंगे काम

दिल्ली का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक एक्यूआई बुधवार को गंभीर श्रेणी में बना रहा। पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने घोषणा की है कि राज्य सरकार के 50 प्रतिशत कर्मचारी घर से काम करेंगे। सुबह 7 बजे दिल्ली का औसत एक्यूआई (423) रहा, शहर का सबसे प्रदूषित इलाका मुंडका (464) रहा, उसके बाद वजीरपुर और अलीपुर (462) रहे।

वर्क फ्रॉम होन का निर्णय

गोपाल राय ने एक्स पर लिखा, प्रदूषण कम करने के लिए दिल्ली सरकार ने सरकारी दफ्तरों में वर्क फ्रॉम होन का निर्णय लिया है। 50% कर्मचारी घर से काम करेंगे। इसके इम्पलिमेंटेशन के लिए सचिवालय में आज दोपहर 1 बजे अधिकारियों के साथ बैठक होगी।

कृत्रिम बारिश कराने को लेकर लिखी चिट्ठी

दिल्ली सरकार के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने मंगलवार को आर्टिफिशियल रेन के लिए केंद्र सरकार को चिट्ठी लिखी है। उन्होनें कृत्रिम बारिश के लिए केंद्रीय पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव को चिट्ठी लिखकर कहा कि दिल्ली में प्रदूषण बेहद गंभीर श्रेणी में है और इससे निपटने के लिए कृत्रिम बारिश कराने की जरुरत है।

Back to top button