UttarakhandBig News

पंचायत चुनाव नामांकन का आज आखिरी दिन, अब तक 32,239 उम्मीदवार दाखिल कर चुके हैं पर्चा

पंचायत चुनाव की प्रक्रिया जोरों पर है और नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि आज यानी 5 जुलाई यानी आज समाप्त हो रही है. राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा 28 जून को जारी की गई संशोधित अधिसूचना के अनुसार, आज उम्मीदवार सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक ही अपना नामांकन पत्र दाखिल कर सकते हैं.

2 जुलाई से शुरू हुई थी नामांकन की प्रक्रिया

नामांकन की प्रक्रिया 2 जुलाई से शुरू हुई थी. अभी तक 4 जुलाई की शाम 4 बजे तक राज्य भर में कुल 32,239 उम्मीदवार अपने पर्चे दाखिल कर चुके हैं. अब जबकि आज नामांकन का अंतिम दिन है, चुनाव कार्यालयों में खासा उत्साह और हलचल देखने को मिल रही है. कई क्षेत्रों में उम्मीदवारों और उनके समर्थकों की भारी भीड़ उमड़ रही है.

7 से 9 जुलाई तक की जाएगी दाखिल नामांकन पत्रों की जांच

नामांकन प्रक्रिया पूरी होने के बाद 7 से 9 जुलाई तक दाखिल नामांकन पत्रों की विधिवत जांच की जाएगी. इसके बाद उम्मीदवारों को 10 और 11 जुलाई को नाम वापस लेने का मौका दिया जाएगा, जिसके लिए सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक का समय तय किया गया है.

दो चरणों में कराए जाएंगे पंचायत चुनाव

बता दें पंचायत चुनाव इस बार दो चरणों में कराए जाएंगे. पहले चरण के लिए चुनाव चिन्हों का आवंटन 14 जुलाई को किया जाएगा. इस चरण का मतदान 24 जुलाई को संपन्न होगा. वहीं, दूसरे चरण के लिए चिन्हों का आवंटन 18 जुलाई को और मतदान 28 जुलाई को निर्धारित है. चुनाव की दोनों चरणों की मतगणना एक साथ 31 जुलाई को की जाएगी.

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button