Chamolihighlight

उत्तराखंड बजट : बाल विकास योजना में पोषाहार के लिए 482 करोड़ 73 लाख

Breaking uttarakhand news

चमोली: मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने बजट पेश कर दिया है। बजट भाषण के दौरान सीएम विभिन्न योजनाओं के लिए किए प्रावधानों की विस्तृत जानकारी दे रहे हैं। उन्होंने बजट में बाल विकास विभाग पर खास फोकस किया है।

सीएम ने बजट में समेकित बाल विकास योजना अन्तर्गत आंगनबाड़ी केन्द्रों को प्री-स्कूल किट एवं मेडिसिन किट उपलब्ध कराने एवं कार्यकर्ताओं के लिए ड्रैस के रूप में दो साड़ी उपलब्ध कराये जाने के लिए 15 करोड़ 43 लाख रुपये प्रावधान प्रस्तावित है। मुख्यमंत्री आंचल अमृत योजनान्तर्गत आय-व्ययक में 13 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है।

इसके अलावा राष्ट्रीय पोषण मिशन के लिए 43 करोड़ 71 लाख रुपये और अनुपूरक पोषाहार के लिए 482 करोड़ 73 लाख का प्रावधान किया गया है. मुख्यमंत्री बाल पोषण योजना के अन्तर्गत इस आय-व्ययक में 24 करोड़ 75 लाख रुपये का प्रावधान किया गया है.

Back to top button