Big NewsDehradun

अब तक जारी नहीं हुआ 4600 ग्रेड-पे का जीओ, फिर मुखर हुए पुलिसकर्मियों के परिजन, कहा-अफसरशाही होश में आओ

Cm on grade pay

देहरादून। सीएम धामी ने पुलिसकर्मियों की मांग 4600 ग्रेड-पे की घोषणा की लेकिन काफी समय बीत जाने के बाद भी आज तक जीओ जारी नहीं हुआ जिसका पुलिसकर्मी और उनके परिजन इंतजार कर रहे हैं. लेकिन अब उनके सब्र का बांध टूट गया है और पुलिसकर्मियों के परिजनों ने एक बार फिर से हल्ला बोल कर दिया है।

बता दें कि आज सोमवार को सरकार और शासन के खिलाफ मोर्चा बोलते हुए पुलिसकर्मियों के परिजनों ने गांधी पार्क के पास विरोध प्रदर्शन किया और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। पुलिसकर्मियों को धरना प्रदर्शन करने और अपनी मांग रखने का हक नहीं है इसलिए अब उनके परिजन आगे आए और सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया।

दिन रात प्रदर्शन करने और धरने पर बैठने के बाद सीएम ने इसकी घोषणा की थी लेकिन आज तक जीओ जारी ना होने पर पुलिसकर्मी और उनके परिजन नाराज हैं। कई दिन बीत जाने के बाद भी ग्रेड पे का मामला नहीं सुलझ पाया। सोमवार को पुलिस वालों के परिजन गांधी पार्क पहुंचे हैं और यहां उन्होंने तख्ती लेकर विरोध प्रदर्शन किया। परिजनों ने बैनर में लिखा कि अफसरशाही होश में आओ। इसकी सूचना पुलिस और खुफिया विभाग को मिली है जिस पर शासन प्रशासन अलर्ट हो गया है।

Back to top button