DehradunBig News

UKSSSC पेपर लीक मामले में हुई 45 वीं गिरफ्तारी, STF ने आरोपी के कानपुर से पकड़ा

यूकेएसएसएससी पेपर लीक मामले में 45 वीं गिरफ्तारी हुई है। एसटीएफ ने कानपुर से 45वें आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि उसने चार अभ्यर्थियों को आठ से 10 लाख रुपये में पेपर बेचे हैं।

UKSSSC पेपर लीक मामले में हुई 45 वीं गिरफ्तारी

यूकेएसएसएससी पेपर लीक मामले में एसटीएफ ने 45 वीं गिरफ्तारी की है। एसटीएफ ने 25 हजार रुपये के इनामी आरोपी को कानपुर से गिरफ्तार किया है। आरोप है कि उसने लखनऊ से पेपर खरीदकर चार अभ्यर्थियों को बेचे थे। आरोपी ने अभ्यर्थियों को आठ से 10 लाख रुपये में पेपर बेचे थे।

2021 में परीक्षा का पेपर हुआ था लीक

बता दें कि साल 2021 में हुई स्नातक स्तरीय परीक्षा का पेपर लीक हुआ था। जिसके बाद इस मामले में आयोग की शिकायत पर रायपुर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया था। इसके बाद इसकी जांच एसटीएफ को सौंप दी गई थी।

जिसके बाद ही पेपर लीक का मास्टर माइंड हाकम सिंह, पेपर कराने वाली कंपनी आरएमएस टेक्नो सॉल्यूशन के मालिक राजेश चौहान समेत 44 आरोपियों को गिरफ्तार किया था।

23 आरोपियों पर हुई गैंगस्टर एक्ट में कार्रवाई

पेपर लीक मामले में गिरफ्तार 44 आरोपियों में से 23 आरोपियों पर गैंगस्टर की कार्रवाई भी की गई। इसी मामले में राहुल उर्फ कृष्णा सिंह निवासी आवास विकास कॉलोनी, रावतपुर, कानपुर फरार चल रहा था। जिसकेबारे में हाल ही में सूचना मिली थी कि वो कानपुर में है।

जिसके बाद एसटीएफ की टीम को आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए कानपुर भेजा गया। मंगलवार सुबह एसटीएफ की टीम ने आरोपी राहुल को गिरफ्तार कर लिया है।

Yogita Bisht

योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।
Back to top button