Dehradunhighlight

उत्तराखंड : यूक्रेन में फंसे 4 और छात्रों की हुई घर वापसी, अब तक लौट चुके इतने

# Uttarakhand Assembly Elections 2022

देहरादून: यूक्रेन में फंसे छात्रों की घर वापसी का दौर जारी है। अब तक करीब 32 छात्र वापस लौट चुके हैं। आज भी चार और छात्रों की घर वापसी हो गई है। अपर रेजिडेंट कमिश्नर अजय मिश्रा, मनोज जोशी असिस्टेंट प्रोटोकॉल ने छात्रों की अगवानी की गई।

वहीं, कुछ छात्र मुंबई एयरपोर्ट के जरिए भी लौटे हैं, इससे पहले मंगलवार को उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी दिल्ली पहुंचे, जहां उन्होंने व्यवस्थाओं का जायजा लिया और विदेश से लौटे छात्रों से बात भी की। मुख्यमंत्री ने सभी छात्रों को सकुशल घर पहुंचाने के निर्देश भी दिए।

देहरादून की ईशा रावत, हरिद्वार के मोहम्मद अनस, नैनीताल के शैली त्रिपाठी और पिथौरागढ़ की तनुश्री पांडेय यूक्रेन से उत्तराखंड पहुंच गए हैं। वहीं अभी रामनगर के दो विद्यार्थी भी यूक्रेन में फंसे हैं। हालात बिगड़ते देख कुछ छात्र बॉर्डर की ओर निकल पड़े है, जबकि रामनगर की एक छात्रा अभी भी हॉस्टल के बंकर में है।

Back to top button