तमिलनाडु के कल्लाकुरिची में अवैध शराब पीने से मरने वालों की संख्या बढ़कर 34 हो गई है। वहीं 100 लोगों को अस्पताल में भर्ती किया गया है। सीएम एमके स्टालिन ने इस मामले में सीबी-सीआईडी जांच के आदेश दिए हैं। इसी के साथ जिला कलेक्टर श्रवणकुमार जाटवथ का तबादला कर दिया गया है। एमएस प्रशांत को कल्लाकुरिटी जिले का नया कलेक्टर नियुक्त किया है। इसी के साथ कई पुलिस अधिकारियों को भी निलंबित किया गया है।
सीएम एमके स्टालिन ने घटना पर दुख जताया
तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन ने घटना पर दुख जताया है। उन्होनें अपनी पोस्ट में लिखा कि कल्लाकुरिची में मिलावटी शराब पीने से लोगों की मौत की खबर सुनकर मैं स्तब्ध और दुखी हूं। इस मामले में अपराध में शामिल लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। विफल रहने वाले अधिकारियों के खिलाफ भी कार्रवाई की गयी है। इसे रोकने के लिए यदि जनता ऐसे अपराधों में शामिल लोगों के बारे में सूचित करती है तो तत्काल कार्रवाई की जाएगी। समाज को बर्बाद करने वाले ऐसे अपराधों को सख्ती से दबाया जाएगा।
सीबी-सीआईडी जांच के आदेश
सीएम एमके स्टालिन ने इस मामले में सीबी-सीआईडी जांच के आदेश दिए हैं। इसी के साथ जिला कलेक्टर श्रवणकुमार जाटवथ का तबादला कर दिया गया है। एमएस प्रशांत को कल्लाकुरिटी जिले का नया कलेक्टर नियुक्त किया है। इसी के साथ कई पुलिस अधिकारियों को भी निलंबित किया गया है। रजत चतुर्वेदी को नया एसपी नियुक्त किया गया है।