
3 September Uttarakhand weather update: उत्तराखंड में बीते कुछ दिनों से प्रदेश में मौसम का मिजाज बदला हुआ है। मौसम वैज्ञानिकों ने आज भी प्रदेश के कई जिलों के लिए भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।
उत्तराखंड के इन जिलों में आज कहर बरपाएगा मौसम
मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह की ओर से जारी किए पूर्वानुमान के अनुसार 3 सितंबर को राजधानी देहरादून, नैनीताल, चंपावत, और ऊधमसिंह नगर जिले में भारी बारिश के आसार हैं। इन जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। जबकि प्रदेश के अन्य जिलों के लिए तेज बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है।
उत्तराखंड में 486 सड़कें बाधित
बता दें पहाड़ों में लगातार हो रही बारिश के कारण पहाड़ी क्षेत्रों में भूस्खलन और धंसाव से 486 सड़कें बाधित हैं। मौसम वैज्ञानिकों की माने तो आने वाले दिनों में भी बारिश से रहत नहीं मिलेगी। 20 सितंबर तक प्रदेश में मौसम का मिजाज बिगड़ा रहेगा। जिसे देखते हुए प्रशासन की ओर से नदी-नालों से दूर रहने की सलाह दी जा रही है ।