Dehradun : AIIMS में राजस्थान से लौटी नर्सिंग स्टूडेंट समेत 3 लोग कोरोना पॉज़िटिव - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

AIIMS में राजस्थान से लौटी नर्सिंग स्टूडेंट समेत 3 लोग कोरोना पॉज़िटिव

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
aiims rishikesh

aiims rishikeshऋषिकेश : एम्स में हुई कोविड सेंपल जांच में 3 लोगों की रिपोर्ट कोविड पाॅजिटिव आई है। जिसमें 2 स्थानीय लोग भी शामिल है। संस्थान की ओर से स्टेट सर्विलांस ऑफिसर को सूचित कर दिया गया है। एम्स के जनसंपर्क अधिकारी हरीश मोहन थपलियाल ने बताया कि वीरभद्र मार्ग एम्स कैपस निवासी 19 वर्षीया नर्सिग स्टूडेंट्स जो कि बीते सप्ताह 17 जुलाई को जोधपुर राजस्थान से ऋषिकेश आई थी। उसका एम्स ओपीडी में18 जुलाई को पहला कोविड सेंपल लिया गया, जो कि नेगेटिव आया था। नर्सिंग स्टूडेंट 17 जुलाई से क्वारंटाइन है। उसका दूसरा सेंपल 25 जुलाई को लिया गया। जो कि पॉजिटिव पाया गया है। उसे नजदीकी कोविड केयर सेंटर (सीसीसी) में भर्ती होने को कहा गया है। दूसरा मामला टिहरी विस्थापित क्षेत्र ऋषिकेश का है। विस्थापित निवासी 30 वर्षीय व्यक्ति जो कि एम्स के रेडियोथेरेपी विभाग में नर्सिंग ऑफिसर हैं। वह बीती 17 जुलाई को भरतपुर राजस्थान से ऋषिकेश आए थे व उसके बाद से होम क्वारंटाइन थे। उनका 18 जुलाई को लिया गया पहला कोविड सेंपल नेगेटिव आया था। जबकि 25 जुलाई को लिया गया दूसरा सेंपल कोविड पॉजिटिव पाया गया है।

तीसरा मामला हरिद्वार क्षेत्र का है। ज्वालापुर हरिद्वार निवासी 21 वर्षीय युवक 24 जुलाई को सप्ताह भर से भूख न लगने व पेट में दर्द की शिकायत के साथ एम्स इमरजेंसी में आया था। जहां उसका कोविड सेंपल लिया गया व उसे आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कर दिया गया। युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर उसे कोविड वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि संबंधित कोविड पॉजिटिव मामलों के बाबत स्टेट स​र्विलांस ऑफिसर को सूचित कर दिया गया है।

Share This Article