UttarakhandBig News

29 जून को PCS परीक्षा! बारिश बन सकती है बाधा, सीएम धामी ने की परीक्षार्थियों से ये अपील

उत्तराखंड में आगामी 24 घंटों के दौरान पहाड़ी और कुछ मैदानी इलाकों में भारी बारिश की चेतावनी को देखते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आम जनता से सतर्क रहने की अपील की है. सीएम ने लोगों से आग्रह किया है कि वे मौसम विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान को गंभीरता से लें और अनावश्यक यात्रा से बचें.

PCS परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों को सीएम धामी की सलाह

सीएम धामी ने विशेष तौर पर 29 जून को होने जा रही पीसीएस परीक्षा-2025 में भाग लेने वाले परीक्षार्थियों से अपील की है कि वे मौसम को ध्यान में रखते हुए अपने परीक्षा केंद्रों के लिए समय से पहले प्रस्थान करें. सीएम धामी ने कहा कि सरकार के लिए परीक्षार्थियों की सुरक्षा और परीक्षा, दोनों ही अत्यंत महत्वपूर्ण हैं.

29 जून को उत्तराखंड में मौसम कैसा रहेगा?

मौसम वैज्ञानिकों ने 29 जून को देहरादून, रुद्रप्रयाग, टिहरी, पौड़ी, चमोली, बागेश्वर चंपावत और पिथौरागढ़ जिले में गरज-चमक के साथ भारी से बहुत भारी बारिश होने की सम्भावना जताई है. साथ ही पर्वतीय क्षेत्रों में भूस्खलन की आशंका जताते हुए लोगों को सावधानी बरतने की हिदायत दी है.

ये भी पढ़ें : उत्तराखंड में आज भी बिगड़ा रहेगा मौसम, IMD ने इन जिलों के लिए जारी की चेतावनी, सावधान रहें

सभी जिलों के DM को दिए अलर्ट रहने के निर्देश

मुख्यमंत्री धामी ने यह भी बताया कि राज्य सरकार पूरी स्थिति पर नजर बनाए हुए है और हर आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं. सीएम ने सभी जिलों के जिलाधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे भारी बारिश की संभावना को देखते हुए अपने-अपने जिलों में प्रशासन को अलर्ट मोड में रखें और किसी भी आपात स्थिति से निपटने को तैयार रहें.

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button