highlightNational

गहरी खाई में गिरी बारातियों से भरी बस, 23 लोग थे सवार

breaking uttrakhand newsहिमाचल: प्रदेश के सिरमौर जिले में बारातियों को लेकर जा रही बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। बताया जा रहा है कि बस बारातियों को लेकर जुन्गा से दारो जा रही थी। राजगढ़-नारग सड़क मार्ग पर मरयोग के पास बस हादसे का शिकार हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही पच्छाद पुलिस स्टेशन से टीम घटनास्थल पर मौके पर पहुंची और बचाव कार्य शुरू किया। बस में 23 लोग सवार थे।

हादसे की सूचना मिलते ही पच्छाद पुलिस स्टेशन से टीम घटनास्थल पर मौके पर पहुंची और बचाव कार्य शुरू किया। बस में 23 लोग सवार थे। हादसे के कारणों का पता नहीं चल पाया है।घायलों को उपचार के लिए सोलन अस्पताल भेजा गया है। एडीसी सिरमौर खुद घटनास्थल पर पहुंचे हैं। तीन लोग घायल बताए जा रहे हैं। बस सड़क से अनियंत्रित होकर नीचे जा गिरी। ने बताया कि हादसे के बाद बस पेड़ से लटकी हुई थी। यात्री खुद ही बाहर निकल गए थे।

https://youtu.be/9TIa9OeHNMI

 

Back to top button