Big NewsUdham Singh Nagar

खटीमा में बस और ट्रक की टक्कर में 22 बच्चे घायल, सीएम के कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे सभी

खटीमा चटिया फार्म में क बस बिगराबाग चौराहे के पास ट्रक की टक्कर से अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में बस में सवार 22 बच्चे घायल हो गए। सभी को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है।

खटीमा में बस और ट्रक की टक्कर में 22 बच्चे घायल

खटीमा में मुख्यमंत्री के सभा स्थल के लिए जा रही एक बस बिगराबाग चौराहे के पास ट्रक की टक्कर से अनियंत्रित होकर पलट गई। बताया जा रहा है कि इस हादसे में बस में सवार 22 बच्चे घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए खटीमा उप जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया हैष

सीएम के कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे सभी

मिली जानकारी के मुताबिक खटीमा में सीएम पुष्कर सिंह धामी के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए सभी बस से जा रहे थे। लेकिन रास्ते में बस हादसे का शिकार हो गई। बताया जा रहा है कि प्राथमिक उपचार के बाद सभी की हालात सामान्य है। इस घटना के बाद कांग्रेस कार्यकर्ता अस्पताल पहुंचे। उन्होंने अस्पताल प्रशासन पर बच्चों के इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है।

Yogita Bisht

योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।
Back to top button