
उत्तराखंड में मौसम का मिजाज बदलने लगा है। मैदानी इलाकों में घना कोहरा छाया हुआ है। जिस वजह लोगों को आवाजाही करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग ने देहरादून समेत छह जिलों के लिए कोहरे का अलर्ट जारी किया है।
IMD ने देहरादून समेत इन जिलों के लिए जारी किया कोहरे का अलर्ट
मौसम विभाग की माने तो देहरादून, हरिद्वार, पौड़ी, ऊधमसिंह नगर, नैनीताल और चंपावत जिले में घना कोहरा छाया हुआ है। जिसे देखते हुए इन जिलों के लिए कोहरे का अलर्ट जारी किया है। साथ ही लोगों से सावधानी पूर्वक वाहन चलाने की अपील की है।