बद्रीनाथ हाईवे भारी बारिश के कारण दस घंटे बाधित रहा। हाईवे पर लामबगड़ नाले का करीब 20 मीटर हिस्सा बह गया है। जिस कारण यातायात बाधित हो गया।
दस घंटे बाधित रहा बद्रीनाथ हाईवे
लामबगड़ नाले में हाईवे का करीब 20 मीटर हिस्सा बह गया है। जिस कारण यहां पर यातायात बाधित हो गया। हाईवे पर लंबा जाम लग गया। यात्री दस घंटे तक हाईवे पर ही फंसे रहे।
यहां पर बीआरओ की ओर से वाहनों की आवाजाही के लिए सड़क की वैकल्पिक व्यवस्था तो कर दी गई है। लेकिन अब भी नाले में पानी अधिक होने के कारण छोटे वाहन फंसे हैं।
जवानों की मौजूदगी में यात्रा वाहनों की कराई जा रही आवाजाही
बद्रीनाथ हाईवे पर लिस और एसडीआरएफ के जवानों की मौजूदगी में यात्रा वाहनों को आगे भेजा जा रहा है। वहीं छिनका में भी पहाड़ी से मलबा आने के कारण हाईवे बंद रहा। जिस कारण हाईवे के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई।
दस घंटे हाईवे पर फंसे रहे यात्री
बद्रीनाथ हाईवे पर मलबा आने से यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। करीब दस घंटे तक यात्री मार्ग पर ही फंसे रहे। सुबह बारिश के कम होने के बाद बीआरओ की ओर से सुबह सात बजे जेसीबी से हाईवे को खोलने का काम शुरू किया गया। जिसके बाद दोपहर करीब तीन बजे वाहनों की आवाजाही को सुचारू किया जा सका।
लामबगड़ और खचड़ा नाले में हाईवे के अवरुद्ध होने के जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने बद्रीनाथ धाम से लौट रहे करीब 500 यात्रियों को धाम में ही रोक लिया। जबकि बद्रीनाथ धाम के लिए जा रहे 1000 तीर्थयात्रियों को पांडुकेश्वर और लामबगड़ में रोक लिया गया।