
Uttarakhand Weather Update: उत्तराखंड में मौसम का मिजाज बदल गया है। मौसम विभाग की माने तो प्रदेश के पर्वतीय जिलों में बारिश-बर्फ़बारी की संभावना है। जबकि मैदानी इलाकों में घना कोहरा छाया रहेगा।
IMD ने इन जिलों के लिए जारी किया बारिश-बर्फ़बारी का अलर्ट
मौसम विभाग की माने तो 20 दिसंबर को उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग और पिथौरागढ़ जिले में बारिश होने की संभावना है। जबकि देहरादून, हरिद्वार, पौड़ी, ऊधमसिंह नगर, नैनीताल और चंपावत जिले में कोहरे का येलो अलर्ट रहेगा। ऐसे में लोगों से सावधानी पूर्वक वहाँ चलने की अपील की है।
मैदानी इलाकों में कोहरे ने बढ़ाई परेशानी
बता दें मैदानी इलाकों में आज सुबह से ही कोहरा छाया हुआ है। कोहरे के चलते सड़कों पर वाहन चलाना मुश्किल हो गया है। वहीं तापमान में भी गिरावट आने से ठंड बढ़ गई. मैदानी इलाकों में कोहरे के चलते हवाई सेवाओं से लेकर रेल यात्रा भी प्रभावित होने लगी है.