
Uttarakhand Weather Update: उत्तराखंड में मौसम का मिजाज आज भी बदला रहेगा। मौसम विभाग ने प्रदेश के छह जिलों के लिए भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।
उत्तराखंड के छह जिलों में बारिश की चेतावनी
मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह की ओर से जारी किए पूर्वानुमान के अनुसार 20 अगस्त को देहरादून, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिले में बारिश के आसार हैं। जिसे देखते हुए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है। साथ ही पर्वतीय ज़िलों में सफर करने वाले लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है।
ये भी पढ़ें: उत्तरकाशी में हादसा, क्षतिग्रस्त क्षेत्र को पैदल पार कर रहे थे युवक, मलबे की चपेट में आए