International News

अफगानिस्तान से हुई गोलीबारी में पाक आर्मी के 2 जवानों की मौत, पाकिस्तान ने की कड़ी निंदा

afganistan news

खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में अफगान सीमा पार से आतंकवादियों के साथ गोलीबारी में पाकिस्तानी सेना के दो जवान मारे गए। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार रविवार को एक बयान में पाक सेना की मीडिया विंग ने इसकी जानकारी दी और अफगान की कड़ी निंदा की। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान उम्मीद करता है कि अफगानिस्तान मौजूदा और भविष्य में ऐसी किसी गतिविधियों की अनुमति नहीं देगा।

इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय सीमा पर अफगानिस्तान के अंदर से आतंकवादियों ने बाजौर जिले में एक सैन्य चौकी पर गोलियां बरसाई गई। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तानी सेना के जवानों की गोलीबारी में दो से तीन आतंकवादी मारे गए और तीन से चार आतंकवादी घायल हो गए। पाकिस्तान ने अफगान की कड़ी निंदा की है और फिर से ऐसी हरकत ना करने की चेतावनी दी हैै।मौजूद हालातों को देखते हुए इंडियन आर्मी भी सतर्क हो गई है।

Back to top button