Nainital

उत्तराखंड : खाई में गिरा गैस सिलेंडर से भरा ट्रक, फिर देवदूत साबित हुई SDRF

ACCIDENT IN HILLS

नैनीताल: नैनीताल में बीती रात सड़क हादसा हुआ। रात को एक सिलेंडर से भरा ट्रक खाई में जा गिरी। भगवान की कृपा ही कहेंगे कि इतना बड़ा हादसा हुआ और ट्रक में सवार दोनों लोग सुरक्षित हैं।

जी हां बता दें हादसा नैनीताल के ज्योलीकोट में हुआ जहां गैस सिलेंडर से भरा ट्रक खाई में जा गिरा। इस हादसे में 2 लोग घायल हुए हैं। घायलों के लिए एसडीआरएफ के जवान देवदूत साबित हुए। एसडीआरएफ की टीम ने कटर से ट्रक को काटकर घायलों को खाई से बाहर निकाला।

जानकारी मिली है कि ट्रक चालक खाली सिलेंडर लेकर बागेश्वर से हल्द्वानी जा रहा था। तभी ज्योलीकोट के पास 200 फीट गहरी खाई में जा गिरा। हादसे में चालक और परिचालक गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को एसडीआरएफ और स्थानीय लोगों ने रेस्क्यू कर नजदीकी अस्पताल भेजा। वहीं गंभीर हालत को देखते हुए दोनों को हल्द्वानी रेफर कर दिया गया है।अगर गैस सिलेंडर भरे होते तो बड़ा हादसा हो सकता था।

ज्योलीकोट थाने के प्रभारी एसआई नरेंद्र कुमार ने बताया कि हादसे में बागेश्वर कपकोट निवासी ट्रक चालक नीरज व परिचालक उमेश सिंह घायल हो गए। अंधेरा होने के कारण रेस्क्यू में मुश्किल का सामना करना पड़ा।

Back to top button