
रूड़की के मिलिट्री हॉस्पिटल के पास तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि बाइक पर बैठा दूसरा युवक घायल हुआ है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची सिविल लाइन कोतवाली पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल पुलिस ट्रक चालक की तलाश में जुटी है।आपको बता दें कि मृतक युवक तौसीफ टोडा कल्याणपुर गांव का निवासी था जो रुड़की से अपने गांव की तरफ बाइक से लौट रहा था मिलिट्री चौक के पास तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से युवक की मौत हो गई जैसे ही इसकी सूचना परिजनों को मिली तो बड़ी संख्या में मौके पर पहुंच गए हादसे के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। फिलहाल पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का इंतजार कर रही है। गौरतलब है कि घटना के बाद मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई लेकिन भीड़ मौका पाकर चालक ट्रक को लेकर मौके से फरार होने में कामियाब रहा।