
देहरादून : उत्तराखंड मुख्य सचिव उत्पल कुमार पालिका टेंडर्स घोटाले में सख्त नजर आए. मुख्य सचिव ने गंभीरता दिखाते हुए इस मामले पर अधिकारियों को जांच के निर्देश दिए. बता दें कि साल 2017-18 के 50 टेंडर्स का ये घोटाले का मामला सामने आया था। मिली भगत से 2.38 करोड़ के टेंडर्स मात्र 0.10 न्यूनतम दर पर स्वीकृत किए गए थे। जिसके बाद घोटाले में लिप्त अधिकारी से ही प्रशासन ने जांच करा दी थी। 40 फ़ीसदी टेंडर्स एक ही ठेकेदार को आवंटित कर दिए थे।
विकासनगर में हुए टेंडर घोटाले की पुन: जांच की मांग